भगवान शिव का किया गया महाभिषेक, भगवान शिव परिवार के प्राण-प्रतिष्ठा का किया जा रहा आयोजन

Panna News: शहर के मठ्या तालाब के पास शारदा माता मंदिर में शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा के तहत आज गणेश पूजन के बाद नंदी पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें अपने सनातन धर्म के सभी देवी-देवताओं, महापुरूषों, समाजसेवी, वैज्ञानिकों और देश के लिए न्यौछावर करने वाले सैनिकों के कल्याण की कामना की। इसके बाद पन्ना जिले के सभी देवी-देवताओं, महापुरूषों एवं बुद्धजीवियों तथा अंत में अपने परिवार के सभी सदस्यों की मंगल कामना के साथ भगवान शिव का महाभिषेक किया गया। जिसका सभी ने धर्मलाभ उठाया एवं महाआरती का आयोजन किया गया एवं आतिशबाजी की गई। आज दिनांक ०७ मार्च को भगवान शिव परिवार के प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्ण आहूति की जायेगी। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गई।