भंदारगोंदी के समीप पिकअप पलटी, 10 घायल, दो गंभीर

Chhindwara News: नेशनल हाईवे पर बुधवार की दोपहर भंदारगोंदी के समीप पिकअप वाहन पलट गया, इसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी रही।

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 3231 में सवार होकर ग्रामीण ग्राम चाटवा से पांढुर्ना की ओर आ रहे थे।

तेज रफ्तार पिकअप वाहन भंदारगोंदी जोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस और हाईवे की एंबुलेंस से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में आनंद नागवंशी और सालक मरकाम की हालत गंभीर बनी रही। अनिल मरकाम, सुरेश पंद्रे, सुदामा हिंगवे, जयभीम मरकाम, अजीनाथ तड़ाम, अमित कुमरे और सुरेश सरेआम भी दुर्घटना में घायल हुए।