भंडारा में किराया और टैक्स नहीं भरने पर चार दुकानें सील

Bhandara News टैक्स व किराया नहीं भरने पर नगर परिषद ने दो दुकानदारों के चार कमरे सील किए हैं। यह कार्रवाई नगर परिषद की टीम ने बुधवार 26 मार्च को शहर के छोटे बाजार गुजरी के दुकान संकुल में की है। दुकान मालिकों पर पिछले सात वर्षों से टैक्स बकाया था। बार-बार टैक्स व बकाया किराया भरने का आह्वान करने पर भी प्रतिसाद नहीं देने पर नगर परिषद की टीम ने यह कार्रवाई की है।

भंडारा नगर परिषद के छोटा बाजार स्थित दुकान क्रमांक 22 व 24 यह प्रेमशंकर विश्वनाथ गुप्ता तथा दुकान क्रमांक 26 व 27 यह प्रभातकुमार प्रेमशंकर गुप्ता को किराए से दिए हुए हैं। लेकिन दुकान मालिकों द्वारा समय पर नगर परिषद का टैक्स और बकाया रुपए का भुगतान नहीं किए जाने से नगर परिषद की टीम ने इन दुकानों को सील कर दिया है।

उल्लेखनीय है नगर परिषद ने टैक्स व किराया वसूली का अभियान तेज कर दिया है। इसके पहले महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत व औद्योगिक नगरी अधिनियम 1965 की धारा 152 के अंतर्गत 11 मार्च को मुस्लिम लाइब्ररी परिसर की चार दुकानें 18 मार्च को सील की जा चुकी है। नगर परिषद ने शत-प्रतिशत टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है। इसके लिए नागरिकों से समय पर 31 मार्च के पहले टैक्स अदा करने का आह्वान किया है। टैक्स नहीं भरने पर जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी न. प. प्रशासन द्वारा दी गई है।