
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने पर अमेरिका नाराज नजर आ रहा है। अमेरिका ने खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या केस में कहा है अब तक जांच से सार्थक जवाबदेही नहीं मिलती। उसने संतुष्ट नहीं होने की बात कही है। बीते सप्ताह भारत की जांच समिति के साथ बातचीत और जांच को आगे बढ़ाने के लिए सरकारों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ था।