ब्यौहारी तहसील में राजस्व मामलों के लंबित प्रकरणों पर तहसीलदार को फटकार

Shahdol News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट में राजस्व मामलों की बैठक हुई। बैठक में तहसीलवार नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि के ई केवाईसी, राजस्व वसूली की कार्यवाही व साइबर तहसील में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने की।

इस दौरान ब्यौहारी तहसील में सर्वाधिक लंबित मामलों पर कलेक्टर ने संबधित अधिकारी जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी बनने लायक नहीं हो तो तहसीलदारी कैसे करोगे।

कलेक्टर ने अन्य सभी तहसील की तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए की राजस्व संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण तेजी से किया जाए। बैठक में एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह, जयसिंहनगर प्रगति वर्मा, जैतपुर अमृता गर्ग व ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे मौजूद रहे।