बैलेट से उप चुनाव हो तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार- जानकर

New Delhi News. महाराष्ट्र के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मारकडवाडी गांव से ईवीएम के खिलाफ उठी चिंगारी अब दिल्ली की ओर बढ़ती नजर आ रही है। मालशिरस सीट से विधायक उत्तमराव जानकर ने केंद्रीय चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर चुनाव आयोग बैलेट पेपर से उपचुनाव कराने को राजी हो जाता है, तो वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। मिशन सेव कांस्टीट्यूशन (संविधान बचाओ अभियान) के बैनर तले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित संवाददाता-सम्मेलन में उत्तमराव जानकर ने कहा कि उनके पास माल्शिरस विधानसभा के 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों का हलफनामा है, जिसमें सभी ने कहा है कि उनका मत मेरे (उत्तमराव जानकर) पक्ष में गया है, लेकिन चुनाव नतीजों में उनको कम मत मिले हैं। जानकर ने कहा कि वह दिल्ली में ईवीएम के खिलाफ और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरु करने वाले थे, लेकिन अब 1 फरवरी के बाद नए सिरे से आंदोलन पर विचार करेंगे।

मिशन सेव कांस्टीट्यूशन के राष्ट्रीय संयोजक महमूद प्राचा ने कहा कि हमारी मांग पर विचार करने के लिए चुनाव आयोग को 15 दिन का वक्त दिया गया है। अगर आयोग हमारी मांग नहीं मानता है तो महाराष्ट्र और हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंच कर संसद और केंद्रीय चुनाव आयोग का घेराव करेंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के सामने भी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व न्यायाधीश कोलसे पाटिल ने इस अवसर पर कहा कि वह 2013 से ईवीएम के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इस मुहिम में महमूद पारचा व उत्तमराव जानकर के साथ खड़े हैं।