बैतूल कोयला खदान में बड़ा हादसा, तीन की मौत, राहत और बचाव का काम जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां WCLकी छतरपुर-1 कोयला खदान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान का एक फेज की स्लैब गिरने से कई मजदूर उसके नीचे दब गए। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। इन तीनों व्यक्तियों की शिनाख्त की जा रही है। 

घटना की खबर मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस का दल पहुंची। रेस्कयू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव काम कर रही है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है। कितने लोग खदान के अंदर दब गई है। 

मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी 

इस वक्त मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। इस घटना के बारे में बैतूल एसपी ने पुष्टि की है। उन्होंने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

हादसे के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि खदान की एक स्लैब ढहने से यह बड़ा हादसा हुआ है। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई है। कई लोग राहत बचाव टीम की मदद भी कर रहे हैं।