
Satna News: मैहर-सतना जिले में संचालित सभी बैंकों के साथ एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस समय-समय पर औचक निरीक्षण करती है।
इसी कड़ी में बुधवार को दोनों जिलों के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस पार्टियों ने एक साथ बैंकों में जाकर स्टाफ से चर्चा करने के साथ वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की, तो ड्यूटी पर मौजूद गार्डो से भी सवाल-जवाब कर पैनी नजरों के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने अपने थाना क्षेत्र के बैंकों में जाकर स्थितियों का जायजा लिया। इसके अलावा एटीएम बूथों पर भी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया गया। वहीं मझगवां में टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने अपनी टीम के साथ बैंक व एटीएम का दौरा कर स्थितियों को देखा।