
Amrawati News डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से लाइसेंस की प्रतीक्षा कर रहे बेलोरा एयरपोर्ट परिक्षेत्र में शुक्रवार को फिर एक बार दो नीलगाय घुस आयी। जिससे वन्य जीव विभाग के 60-70 कर्मियों ने लगातार 6 से 7 घंटे ऑपरेशन चलाकर दो नीलगाय को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
दैनिक भास्कर में 23 दिसंबर 2024 को प्रमुखता से प्रकाशित ‘बेलोरा एयरपोर्ट फ्लाइट लाइसेंस मेंं जंगली जानवरों का रोड़ा’ इस समाचार की उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा दखल लिए जाने के बाद पंद्रह दिनों तक मुहिम छेड़कर वन्य जीव विभाग ने एयरपोर्ट परिक्षेत्र को जंगली जानवरों से पूरी तरह मुक्त कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को फिर दो नीलगाय एयरपोर्ट परिसर में घुस आने की सूचना मिलते ही तत्काल आॅपरेशन चलाया गया।
डिटेक्शन दिखाओ, वरना ट्रान्सफर : शहर पुलिस आयुक्तालय में क्राइम ब्रांच के तीनों यूनिट, सीपी स्क्वॉड और सीआईयू के अधिकारियों व कर्मियों को सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने सख्त हिदायत दी कि क्राइम ब्रांच के हर कर्मचारी का निजी तौर पर डिटेक्शन दिखाना होगा नहीं तो एक महीने में जनरल ड्यूटी करने ट्रान्सफर कर देंगे।
साथ ही सप्ताह में तीन दिन नाइट ड्यूटी राउंड करना होगा। अपराध होने के पूर्व प्रिवेंटिव एक्शन लेने के लिए फुर्ती दिखानी होगी। रिकार्ड के अपराधियों को पकड़ना होगा। जो यूनिट सबसे अच्छा काम करेगा। उसे रिवार्ड देंगे। शुक्रवार को दोपहर में पहली बार क्राइम ब्रांच की सभी यूनिट के साथ मीटिंग में सीपी ने यह निर्देश दिए।