
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अवैध प्रवासियों को लेकर कड़ी कार्रवाई हो रही है। अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है। दुनियाभर में प्रवासियों को वापस भेजा जा रहा है, लेकिन जिस तरह से अमेरिका अप्रवासियों को भेज रहा है उसको लेकर काफी ज्यादा विरोध किया जा रहा है। क्योंकि इन अवैध प्रवासियों को हथकड़ी और पैरों में जंजीर बांधकर भेजा जा रहा है। ऐसे में ही व्हाइट हाउस ने बुधवार यानी 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर अप्रवासियों को वापस भेजने का वीडियो शेयर किया है।
अपराधियों की तरह बेड़िया बांधी
व्हाइट हाउस की तरफ से सोशल मीडिया पर एक अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किए जाने का वीडियो शेयर किया गया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘ASMR: अवैध विदेशी निर्वासन उड़ान।’ उसमें प्लेन में चढ़ते हुए प्रवासियों के हाथों और पैरों पर बेड़िया बंधी हुई नजर आ रही थीं। मीडिया के मुताबिक, ये उड़ान सिएटल से रवाना हुई है और इस वीडियो में अमेरिका के अधिकारी प्रवासियों पर एक और आतंकी और अपराधी की तरह ही बेड़ियां पहने हुए दिखे थे।
मस्क ने किया रिशेयर
एलन मस्क ने व्हाइट हाउस की इस वीडियो को रिशेयर करके अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने रिशेयर करते हुए लिखा है कि, ‘Haha Wow.’ चुनाव के समय भी एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था और उसके अलावा उन्होंने अवैध प्रवासियों को देश से निकालने का भी समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।