बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ठग लिए 1.25 लाख

Satna News: डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पीडि़त फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। इसी तरह का एक प्रकरण बुधवार को अमरपाटन में सामने आया, जहां इंदौर में पढऩे वाले युवक को रेप केस से बचाने का झांसा देकर महिला से सवा लाख रुपए ऐंठ लिए गए।

पुलिस ने बताया कि नगर का ही एक छात्र इंदौर में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहा है। मंगलवार दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन कर बताया कि आपके बेटे के दोस्त रेप केस में लिप्त है, जिसमें बेटे का भी नाम आ रहा है।

तब सामने आई हकीकत

एआई के जरिए पुलिस थाने का सेटअप और फोटो भी दिखाई गई, जिससे महिला घबरा गई और बेटे से बात किए बिना ही जालसाज के कहने पर 1 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जालसाज का फोन कटने के बाद जब उन्होंने बेटे से बात की तो फर्जीवाड़े का पता चल गया।

तब परिजनों के साथ बुधवार को महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की, लिहाजा बीएनएस की धारा में कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।