
jabalpur News। बरेला थाना क्षेत्र में नागाघाटी के पास गुरुवार की दोपहर रायपुर से लोहे के खंभे लोड कर आ रहा ट्राॅला बेकाबू हो गया और कार को टक्कर मारने के बाद बाइक को अपनी चपेट में लिया। बाइक ट्राॅले में फंसकर करीब दो सौ मीटर तक घिसटी जिसके चलते उसमें सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को अस्पताल रवाना किया। वहीं ट्राॅला जब्त कर मौके से फरार हुए आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
इस संबंध मंे टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि बीजाडांडी चौकी माल थाना क्षेत्र में रहने वाला सुकरत सिंह कुमरे उम्र 30 वर्ष अपने साथी मंडला थामन गांव निवासी सोन सिंह कुंजाम उम्र 29 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक एमपी 20 जेडजे 9790 से किसी काम से जबलपुर आया था। वापस लौटते समय दोपहर ढाई बजे के करीब बाइक सवार नागाघाटी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहा ट्राॅला क्रमांक आरजे 09 जीबी 3032 अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक वाहन पर नियंत्रण कर पाता उससे पहले सामने से आ रही एक कार को उसने टक्कर मारी और फिर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद बाइक ट्राॅले में फंसकर करीब दो सौ मीटर सड़क पर घिसटी, जिससे बाइक सवारों को गंभीर चोंटे आईं और उन्हें इलाज के लिए रवाना किया जाता उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
हादसे के कारण लगा जाम
नागाघाटी के पास हुए हादसे के बाद ट्राॅले का चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर भाग गया था। जिसके कारण सड़क पर करीब एक घंटे तक आवागमन अवरुद्ध हो गया। जानकारी लगने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्राॅले को सड़क से हटवाया गया जिसके बाद आवागमन सुचारु हुआ।
देर शाम हुई मृतकों की पहचान
हादसे मंे मृत बाइक सवारांे के शव पीएम के लिए मेडिकल पहुंचाए जाने के बाद पुलिस उनकी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी रही। देर शाम बाइक नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त हो सकी। मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने मंडला व बीजाडांडी थाने के माध्यम से मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी।