
Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में शासन की महत्वपूर्ण योजना नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कक्षा ९वीं में कुल दर्ज १२७ छात्र-छात्राओं में से पात्र ४८ छात्र व ४८ छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक मिश्रा, संस्था प्रभारी सुश्री आबिदा खातून कुरैशी, ग्राम पंचायत बृजपुर की सरपंच श्रीमती सिया रानी अहिरवार, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ से विनोद सक्सेना, देशराज प्रजापति, शेषमणि द्विवेदी, मुकेश जाट, श्रीमती दीपमाला चौरसिया, श्रीमती सरोज सेन एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। साइकिल वितरण का कार्य साइकिल प्रभारी मीतेश तैलंग के द्वारा किया गया। इस दौरान धर्मेंद खरे एवं स्थानीय पत्रकार रूपेश जैन भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े –जमीन में उकेरकर बनी हनुमतपुर ग्राम विकास योजना, ग्रामीणो ने विकास की आवश्यकताओ को लेकर बताई प्राथमिकता