बुराड़ी इलाके में एक इमारत ढही, 12-15 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को एक इमारत ढह गई। कई दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। चार मंजिला इमारत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है। कई मजदूर फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान आननफानन में मौके पर पहुंचे। राहत बचाव का काम जारी है। 

रेस्कयू ऑपरेशन जारी

मलबे में 10 लोगों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है। अभी भी 12-15 लोगों को दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। घटना की जगह पर भारी भीड़ मौजूद है। 

राजा बंथिया का बयान आया सामने 

DCP (उत्तर) राजा बंथिया ने कहा, “हमें शाम 6:52 बजे इमारत ढहने की सूचना मिली थी। पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं..बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में 200 गज क्षेत्र में यह इमारत बनी हुई थी।यह 4 मंजिला इमारत थी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू गया है और अभी भी 12-15 लोगों के फंसे होने का आशंका है। बचाव अभियान जारी है।”