बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग शुरु , बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर पर हो रहे उपचुनाव  की वोटिंग शुरु हो गई है। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शुरु हो गई है। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे है।

मतदान में किसी भी प्रकार बवाल हिंसा से बचने के लिए पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा की गई है।  दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला है।  विजयपुर में मतदान से एक दिन पहले ही गोलीबारी हुई थी, जिसमें दो आदिवासी लोगों को मौत हो गई थी।  विजयरपुर में 327 और बुधनी में 363 पोलिंग बूथों पर  मतदान हो रहा है। बुधनी से बीजेपी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल उम्मीदवार हैं।  बुधनी में कुल मतदता 2,76,397 हैं। विजयपुर सीट से बीजेपी के राम निवास रावत और कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा उम्मीदवार हैं। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,54,714 मतदाता हैं।

पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने बुधनी में अपने मतदान का इस्तेमाल किया। आपको बता दें बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई थी।