बुजुर्ग की हत्या… सात आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chhindwara News: सिंगोड़ी चौकी के गौलीढाना ग्राम सालीवाड़ा सानी में बुधवार रात जमीनी विवाद में दो परिवार आमने सामने आ गए थे। धारदार हथियार से हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पक्ष के सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा गया है।

चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि बुधवार रात डोरेलाल चंद्रवंशी और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने रिश्तेदार अशोक चंद्रवंशी व उसके परिवार पर हमला कर दिया था। दोनों परिवारों में लम्बे समय से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा था।

मारपीट में अशोक के बड़े पिता 60 वर्षीय लखमी चंद्रवंशी को गंभीर चोट आई थी। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में लखमी की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी लल्लू चंद्रवंशी, बिहारी चंद्रवंशी, लवकुश चंद्रवंशी, डोरेलाल चंद्रवंशी, सुंदर चंद्रवंशी, मेखलाल चंद्रवंशी और अखिलेश चंद्रवंशी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।