
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पं. बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हो रही बवाल मचा हुआ है। मुर्शीदाबाद के बाद सोमवार को 24 परगना जिले में हिंसा भड़क गई। बंगाल में भड़क रही इस हिंसा को लेकर भाजपा नेता ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं। बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य में बिगड़े हालातों को लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है और सीएम ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा है।
लॉकेट चटर्जी ने कहा, “यहां कानून व्यवस्था किसके हाथ में है? मुख्यमंत्री कहां हैं? आज पश्चिम बंगाल की हमारी अभिभावक कहां हैं? वह पुलिस मंत्री भी हैं। वह क्या कर रही हैं? एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ ट्वीट करके छोड़ दिया। पहले मुर्शिदाबाद में हुआ और अब भांगर में हो रहा है। पुलिस के सामने पुलिस की गाड़ियां जलाई जा रही हैं, सब जल रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है क्योंकि ऊपर से मुख्यमंत्री का आदेश है कि कुछ मत करो, उन्हें करने दो क्योंकि यह उनकी वोट बैंक की राजनीति है। 2025 में देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं, यह बहुत शर्म की बात है, मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए भी शर्म की बात है।”
हिंसा करने वालों को ताकत दे रही सरकार
वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने भी बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “वक्फ के संशोधन से साफ है कि लश्कर-ए-लूट की छूट पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे ही लोग उत्पात मचाते नजर आएंगे और मुझे दुख है कि एक तरफ लश्कर-ए-तबाही है और दूसरी तरफ लश्कर-ए-तुष्टीकरण है। चोट लग रही है कि लशकर-ए-तबाही को और चीख निकल रही है लशकर-ए-तुष्टिकरण की। मुझे लगता है कि हमें उन लोगों से सावधान रहना होगा जो इस तरह के भ्रम के माहौल के जरिए सामाजिक सद्भाव के ताने-बाने को नष्ट करने की साजिश करना चाहते हैं। वक्फ का संशोधन किसी धर्म के लिए नहीं बल्कि देश का कानून है। इसमें आस्था का सरंक्षण और व्यवस्था का सुधार भी है। जो लोग हिंसा कर रहे हैं, वे अक्षम्य हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां की सरकार इस तरह से हिंसा करने वाली ताकतों को संरक्षण और समर्थन देती नजर आ रही है।”