
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो चुका है। अब सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार पर ध्यान केंद्रित करने में जुटी हुई हैं। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। बीजेपी इस बार राज्य में ताबड़तोड़ प्रचार करने के मूड में है। पार्टी के कई फायरब्रांड नेता मैदान में उतरकर पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं। पीएम मोदी कुल 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े –महायुति और MVA में सजी चुनावी बिसात, राज्य की 288 सीटों पर भिड़ेंगे 7995 कैंडिडेट्स
कौन करेगा सबसे ज्याद सभाएं?
बीजेपी की ओर से सबसे ज्यादा जनसभाएं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस करेंगे। उनके बाद सबसे अधिक साभाएं करने वाले नेता बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र,और मराठवाड़ा में सभाओं का हिस्सा बनेंगे।
कौन कितनी जनसभाओं को करेंगे संबोधित?
नरेंद्र मोदी- 8
अमित शाह- 20
देवेन्द्र फडणवीस- 50
नितिन गडकरी- 40
चन्द्रशेखर बावनकुले – 40
योगी आदित्यनाथ- 15
कब है महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी। वहीं, 4 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।
महायुति vs एमवीए
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य तौर से दो गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। जिसमें महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) शामिल हैं। महायुति का हिस्सा बीजेपी, अजित पवार गुट की एनसीपी और एकनाथ सिंदे वाली शिवसेना हैं। दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) एमवीए के सहयोगी दल हैं।