
Chhatrapati Sambhajinagar News : भवानी नगर परिसर में बीच सड़क पर टेबल लगाकर केक काटने वाले दस युवकों पर जिंसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों में आयन, शेख समीर रफीक, फरीद शेख, अरहान शेख, अफजल शेख, कृष्णा गौरया व अन्य तीन से चार युवक शामिल हैं। बताया गया कि 6 अक्टूबर को उक्त सभी भवानी नगर परिसर में बीच सड़क पर रात में टेबल डालकर केक काट रहे थे। पुलिस ने नौ दिन के बाद मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर एक युवक के घर में 12 से 18 लोगों ने घुसकर मारपीट की थी। उसी घटना को लेकर यह कार्रवाई भी की गई।