बिना सुरक्षा इंतजाम के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, अचानक गिरा दो मंजिला मकान, लोगों ने भागकर बचाई जान

Panna News: अजयगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से चंद कदमों की दूरी पर एवं नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे स्थित प्राचीन हजूरी तालाब की जमीन पर सैकडा भर से अधिक लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण करवा लिया गया था। अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रशासन के द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए और अतिक्रमणकारियों को समझाइश भी दी गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद नगर परिषद, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा दो जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार यहां 103 स्थान अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे।

संपूर्ण प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा लेकिन बिना सुरक्षा इंतजाम के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। इसी दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद के भाई रमेश गुप्ता का दो मंजिला मकान को इतनी लापरवाहीपूर्वक गिराया गया तभी यह दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया। जिससे आसपास खड़े सैकड़ा भर से अधिक लोगों में भगदड़ मच गई। पहले नीचे का हिस्सा धराशाई कर दिया गया इससे अचानक पूरा मकान अचानक गिर गया। सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से कोई भी घटना घट सकती थी यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के द्वारा प्रशासन की कार्यवाही व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों जेसीबी मशीन खराब होने से 2 दिन के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया है।