
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर बर्गर खाने का मन करता है। लेकिन घर पर बर्गर बनाना बहुत ही ज्यादा हेक्टिक हो जाता है। अगर आपको भी बर्गर बनाना बहुत ही हेक्टिक लगता है तो, परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी आसान रेसिपी, जिसकी मदद से आप आराम से बिना टिक्की और बन के घर पर ही शानदार बर्गर बना सकते हैं। ये बर्गर चीजी तो है ही, साथ ही बाहर से क्रिस्पी भी है। अगर आपको भी इसको खाना है तो आपके लिए रेसिपी भी लेकर आए हैैं। इस रेसिपी को अगर ट्राई कर लेंगे तो भूल ही नहीं पाएंगे। तो चलिए इसको बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
बर्गर बनाने के लिए सामग्री
उबले हुए मसले हुए आलू – 5
कटा हुआ प्याज – 1
कटी हुई शिमला मिर्च – 4 बड़े चम्मच
नमक – 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च के गुच्छे – 1 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
अजवायन मसाला – 2 छोटे चम्मच
हल्दी पाउडर – 2 चुटकी
ब्रेड के टुकड़े – 6 बड़े चम्मच
अंडे रहित सफेद मेयोनेज़ – 5 बड़े चम्मच
टमाटर केचप – 2 बड़े चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
अजवायन मसाला – 1 छोटा चम्मच
सैंडविच ब्रेड – 8 स्लाइस
मोज़ारेला चीज़
लाल मिर्च के गुच्छे
मैदा – 6 बड़े चम्मच
मकई का आटा – 6 बड़े चम्मच
स्वादानुसार नमक
ब्रेड के टुकड़े
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul