बिजली दफ्तर के लगाते रहे चक्कर दो सैकड़ा ने अंधेरे में ही गुजारी रात

Jabalpur News: रविवार को तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ों के गिरने से बिजली की सप्लाई गड़बड़ा गई थी। रविवार की बिजली शिकायतों का निराकरण सोमवार को हो पाया। बिजली की सप्लाई नहीं होने के कारण सिटी में कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाई। इसके कारण गर्मी के मौसम में लोगों को पारेशानी उठानी पड़ी। कॉल सेंटर के डीजीएम रवितोष शर्मा ने बताया कि करीब दो सौ से अधिक शिकायतें रविवार को पेंडिंग थीं।

इसके साथ ही 1945 शिकायतों का निराकरण किया गया। इसके लिए बिजली अमले को सक्रिय किया गया जिसके बाद शिकायतों का निराकरण हो पाया। बताया जाता है कि कई क्षेत्रों में ऐसे हालात बिगड़ गए थे कि लोगों को देर रात बिजली चालू करवाने के लिए स्वयं बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े। कुछ लोग तो स्वयं बिजली कर्मियों को साथ लेकर पोल तक पहुंचे और सुधार कार्य करवाया गया।

220 केवी सबस्टेशन पर फाॅल्ट

नयागांव स्थित 220 केवी सबस्टेशन पर सोमवार की शाम को एक बार फिर फाॅल्ट आ जाने के कारण कई क्षेत्रों की बिजली करीब एक घंटे बंद रही। लोगों द्वारा बिजली बंद होने की शिकायत कॉल सेंटर में की गई। जानकारी के अनुसार शाम को 220 नयागांव सबस्टेशन के इंसुलेटर में खराब आ गई थी, जिसके कारण शक्ति भवन, रामपुर, आईटी पार्क, सूपाताल, संजीवनी नगर आदि 33 केवी सबस्टेशन की बिजली बंद हो गई। पूरे क्षेत्रों में करीब शाम 6 से 7 बजे तक बिजली बंद रही है।

मई से बिजली बिल 4 फीसदी बढ़कर आएंगे

मई माह में बिजली उपभोक्ताओं को बिलों में झटका लगने वाला है। विद्युत नियामक आयोग के नए टैरिफ आदेश पर करीब 4 प्रतिशत बिजली के रेट बढ़ने के निर्देश वितरण कंपनी ने 1 अप्रैल को ही जारी कर दिये थे।

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे का कहना है कि उपभोक्ताओं को 200 से 400 यूनिट बिजली खपत करते हैं उनको 50 से लेकर 99 रुपये तक बिजली के बिलों में अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।