बिखरे बाल-बढ़ी दाढ़ी के साथ बाइक पर श्रीलीला संग घूमते दिखे कार्तिक आर्यन, शूटिंग सेट से फोटोज लीक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी एक अनटाइटल फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें कार्तिक काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं। खबरें हैं कि, ये फिल्म आशिकी 3 हैं हांलकि मेकर्स ने अब तक फिल्म का नाम रिवील नहीं किया है। इस फिल्म में पुष्पा 2 फेम एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आने वाली हैं। वहीं अब फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें बिखरे बाल-बढ़ी दाढ़ी के साथ कार्तिक आर्यन श्रीलीला को बाइक पर घुमाते नजर आ रहे हैं।

बाइक राइड का मजा लेते दिखे कार्तिक-श्रीलीला

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की सिलीगुड़ी में शूटिंग करते हुए बिहाइंड द सीन फोटोज लीक हो गई हैं। इन फोटोज को देखने के बाद कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। फोटोज में कार्तिक और श्रीलीला को बाइक राइड एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। कार्तिक को बिखरे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में देखा गया। इसके साथ उन्होंने काला चश्मा लगाया है वहीं श्रीलीला को वो शोल्डर टॉप और डेनिम जीन्स में देखा गया। उन्होंने बालों पर रुमाल बांधा हुआ है और चश्मा लगाया है।

Kartik Aaryan & Sreeleela on the sets of Anurag Basu’s next in Siliguri
byu/Suspicious_Vehicle_9 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़े –डायरेक्टर एसयू अरुण कुमार ने विक्रम के फैंस से कहा, ‘मैं आपको होने वाली कठिनाइयों को समझ सकता हूं’

फिल्म से दोनों के फर्स्ट लुक वायरल

दोनों की अनटाइटल फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फर्स्ट लुक वीडियो देखने के बाद ये साफ है कि फैंस को एक और दर्दभरी रोमांटिक कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है इसमें कार्तिक आर्यन गाना गाते नजर आएंगे। फर्स्ट लुक वीडियो में कार्तिक को तू मेरी जिंदगी सॉन्ग गाते हुए और सिगरेट पीते देखा गया। फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं और म्यूजिक प्रीतम का है।