
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढने के साथ ही आये दिन यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को बाघ मिल ही जाते हैं और वह रोमांचित हो उठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आये पर्यटक जब पार्क के अंदर मड़ला प्रवेश द्वार से जिप्सी से प्रवेश कर आगे पार्क में प्रवेश कर रहे थे तभी अचानक उनके दो से तीन जिप्सियों के सामने बाघ अपने पूरे परिवार समेत आ गये और बाघ के धीरे-धीरे नजदीकी आने से हालांकि पर्यटक थोडे डर भी गये परंतु इस रोमांचित कर देने वाले नजारे को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। चूंकि एक समय बाघ विहीन हुए पन्ना टाइगर रिजर्व में अथक प्रयासों के बाद आज स्थिति यह है कि यहां काफी संख्या में बाघों का संसार आबाद हो चुका है।