
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के यंग एक्टर हैं। टाइगर ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला की एक्शन रोमेंटिक फिल्म हीरोपंती से की थी। इसके बाद एक्टर को श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म बागी में देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद इसका सीक्वल बागी 2 रिलीज किया जिसमें दिशा पाटनी टाइगर के अपॉजिट नजर आईं थी। इसके बाद फिल्म का दूसरा सीक्वल बागी 3 आया जिसमें फिर से श्रद्धा कपूर नजर आईं। अब मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल बोगी 4 लेकर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े –अक्षरा सिंह ने ‘सामी सामी’ पर किया परफॉर्मेंस, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ शेयर की फोटो
फिल्म का पहला पोस्टर
बागी 4 फिल्म के पहले पोस्टर में टाइगर श्रॉफ बेहद ही वाइल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में जो फिल्म का सीन दिखाया गया है, यह किसी टॉयलेट का लग रहा है। इस तस्वीर में टाइगर टॉयलेट के पॉट के ऊपर बैठे हैं और उनके एक हाथ में शराब की बोतल है और दूसरे में खतरनाक औजार। टाइगर ने मुंह में एक सिगरेट दबा रखी है और कपडों पर खून लगा हुआ है। इस नए लुक में टाइगर काफी छोटे बालों में नजर आ रहे हैं। टाइगर की शर्ट के बटन पूरी तरह से खुले हुए हैं, जिससे उनके ऐब्स साफ नजर आ रहे हैं। टाइगर के आसपास कई लोग जमीन पर मरे पड़े नजर आ रहे हैं।
बागी 4 के जबर्दस्त पोस्टर टाइगर ने अपनो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ में एक खास कैप्शन भी लिखा है। बागी 4 के कैप्शन में लिखा, ”एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन। इस बार वह वैसा नहीं है।”
यह भी पढ़े –अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का ट्रेलर रिलीज, धमाकेदार एक्शन में आए नजर
कब होगी रिलीज
टाइगर श्रॉफ ने कुछ ही देर पहले फिल्म बागी 4 का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फिल्म के पहले पोस्टर को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग जारी है। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला हैं और इस फिल्म को हर्षा निर्देशित करेंगे। वहीं टाइगर की फिल्म सिंघम अगेन इस समय सिनेमाघरों में लगी हुई है और धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।