बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कार पर की फायरिंग

Satna News: सिविल लाइन थाना में पन्ना रोड पर चलती कार के सामने बाइक लगाकर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ, मगर गोली लगने से गाड़ी का टायर पंचर हो गया और डिवाइडर से टक्कर होते-होते बची। दिनदहाड़े हुई वारदात की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मौहारी टोल प्लाजा के ठेकेदार अमन सिंह निवासी कोनी थाना जसो, अपने दोस्त शांतनु सिंह बघेल, अर्पित सिंह, आदर्श सिंह और मृगेन्द्र सिंह के साथ रविवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे पन्ना रोड पर स्थित ट्रैक्टर एजेंसी से कार क्रमांक एमपी 19 जेडएफ 7779 पर सवार होकर नागौद लौट रहे थे।

इस दौरान जैसे ही सोहावल मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से बाइक पर आए आरोपी सिद्धार्थ सिंह बघेल उर्फ सिद्धू निवासी पतेरी और आदित्य सिंह उर्फ अंशू निवासी अमौधा, ने सडक़ पर गाड़ी लगाकर पिस्टल तान दी, जिसको देखते ही अमन ने कार को डिवाइडर के बीच से दूसरी तरफ घुसेड़ दिया, पर तब तक आरोपी ने एक के बाद एक 2 फायर झोंक दिए, जिनमें से एक गोली कार के अगले बाएं टायर पर लग गई और टायर पंचर हो गया। उसी हालत में अमन गाड़ी लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस को आपबीती सुनाई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दिनदहाड़े फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और घटना स्थल के सामने स्थित होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिससे अहम सुराग हाथ लगे, तो मौके पर तलाशी लेने से दो खोखे भी बरामद हो गए। तब पीड़ित के बयान पर आरोपी सिद्धार्थ सिंह और आदित्य सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। दोनों की धरपकड़ के लिए टीम को रवाना किया गया है। फायरिंग कर आरोपी सतना की तरफ भागे, मगर घर नहीं पहुंचे।

15 दिन पहले नागौद और टोल प्लाजा में हुआ था विवाद

बताया गया है कि लगभग 15 दिन पहले नागौद में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ और उसके साथियों ने गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया था, जिसकी रिपोर्ट भी वहां दर्ज कराई गई थी, वहीं सतना लौटते समय सिद्धार्थ के साथ टोल प्लाजा में ठेकेदार के गुंडों और नागौद से पीछा कर रहे लोगों ने जमकर मारपीट की थी, इस घटना की शिकायत नागौद थाने में ही की गई थी। संभवत: उसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हत्या के इरादे से अमन की गाड़ी पर फायरिंग कर दी।