
Satna News: रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत करही के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए, जबकि अन्य यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि चौहान ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 2530 बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे रीवा से सवारी लेकर सतना आ रही थी।
इस दौरान अजय नगर-करही के पास पहुंचते ही बाइक सवार अमृतलाल पयासी निवासी दलदल, अचानक सामने आ गए, जिनको बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने एक झटके में ब्रेक लगाए, जिससे बस अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए सडक़ से नीचे पलट गई।
घायलों को भेजा अस्पताल
दुर्घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, तो आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
कुछ देर में ही दो दर्जन यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, जिनमें से शंकर पुत्र शिवप्रसाद साकेत 23 वर्ष, निवासी रामपुर, अजय कोल पुत्र छोटेलाल, निवासी माधवगढ़, शीला पति राम विश्वास साकेत निवासी रिमार, समेत बाइक सवार अमृतलाल पयासी को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर बाघेलान पहुंचाया गया, जबकि अन्य यात्री दूसरे वाहन से आगे के सफर पर निकल गए।