बाइक पर सवार होकर छीन लेते थे मोबाइल, दो युवक गिरफ्तार, सामान जब्त

Beed News. मोबाइल चोरी करने वाले दो युवक को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को इसकी जानकारी एलसीबी दस्ते ने पुलिस अधीक्षक से साझा की। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, बाइक समेत 2 लाख 87 हजार का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई एलसीबी दस्ते ने अंजाम तक पहुंचाई। जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता अभिषेक दिनकर केदार उम्र 20 साल पिपंरगव्हाण रोड से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था, तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने अभिषेक का मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। इस मामले में अभिषेक ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद एलसीबी दस्ता जांच कर रहा था। एलसीबी दस्ते को गोपनीय जानकारी मिली थी, कि चोरी के मोबाइल बेचने दो युवक घूम रहे हैं।

आरोपी आहिल्यानगर रोड पर आने वाले थे। एलसीबी दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और मोबाइल चोरी करने वाले युवकों में आदित्य बंकट नरवडे, नामदेव रामप्रसाद डोईफोडे को दबोच लिया।पूछताछ करने पर मोबाइल चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने 10 मोबाइल जब्क किए। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, एलसीबी दस्ते के पुलिस निरीक्षक उस्मान शेख के मार्गदर्शन पर की गई।