
Panna News: देवेन्द्रनगर कस्बा मुख्यालय स्थित जैन राइस मिल्स के समीप पन्ना रोड में बाइक की टक्कर से खेत से पैदल घर आ रहा किसान घायल हो गया। घटना के बाद घायल किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल राममिलन कुशवाहा पिता राम सिपाही कुशवाहा उम्र ६५ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०५ देवेन्द्रनगर ने पुलिस को बताया कि ०७ अप्रैल को रात्रि करीब ११:२० बजे वह खेत से पैदल घर लौट रहा था रास्ते में राइस मिल्स के सामने बाइक क्रमांक एमपी-३५-एमडी-९९२० के चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चलाते हुए उसे मोटर साइकिल से टक्कर मार दी जिससे वह सडक़ में गिरकर चोटिल हो गया। घटना पर पुलिस द्वारा आरोपी चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवचेना में लिया गया है।