
Seoni News: लखनादौन की माछा नदी में तीन बहेरा बांध बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या कें ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर एसडीएम मेद्या शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे। अपनी शिकायत में पंचमलाल ताराम, परसराम इनवाती, राजेश कुमार परते, नारायण मरावी, सुखलाल भलावी, रामगोपाल बैसले, लालाराम डहेरिया आदि ने बताया कि लखनादौन की माछा नदी पर बिरले झाड़ वाले मैदान क्षेत्र यदि तीन बहेरा बांध बना दिया जाए तो बंजर और सूनी पड़ी जमीन पर फसलें लहलहाएंगी।
पलायन कर जाते हैं लोग
लोगों ने बताया कि अक्टूबर से जुलाई के बीच नदी सूखने पर लोगों को कोई काम नहीं रहता है। ऐसे में मजबूरी में कई लोग रोजगार के लिए पलायन कर जाते हैं। रबी सीजन के लिए सिंचाई का पानी बांध से ही उपलब्ध हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
मिलेगा फायदा
ग्रामीणों के अनुसार बांध बनता है तो लखनादौन क्षेत्र की रामनगरी, खमरिया, मोहगांव गूूजर, करपडोल, सागर, औरापानी, पाटन, जमुआ, पिपरिया मेहरा, कटोरी, बीबी और अन्य गांवों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो पाएगी। इसी प्रकार पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा के चौरई में भी किसानों को पानी मिल जाएगा।