
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला गया था। इसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम महज 127 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने महज 11.5 ओवरों में मुकाबले पर कब्जा जमा लिया था। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 अक्टूबर को खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया गया है। टीम इंडिया इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।
टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।