बांग्लादेशियों व रोहिंग्यायों के फर्जी प्रमाणपत्र मामले में लापरवाही बरती जा रही

Amravati News  नागरिकता कानून लागू हाेने के बाद अमरावती शहर समेत जिले के अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर में बड़ी मात्रा में लोगों ने जन्म के दाखिले प्राप्त किए थे। जिन लोगों के जन्म दाखिले का पंजीयन निकाय संस्था के पास नहीं हैं। ऐसे लोगों ने तहसील कार्यालय से प्रमाण पत्र हासिल किए थे। इस तरह के फर्जी जन्म दाखिले हासिल करने वाले बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं पर कार्रवाई की मांग के लिए भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने लगातार अभियान छेड़ रखा है।

इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को सोमैया ने सातवीं बार अमरावती का दौरा किया। और कहा कि बांग्लादेशियों व रोहिंग्यायों के फर्जी प्रमाणपत्र वितरण के मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है। इस समय उन्होंने निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार से उनके कार्यालय में मुलाकात करने के बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी से फर्जी दाखिलों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई? इस बारे मंे चर्चा की। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी गाडगे नगर पुलिस थाने में फर्जी जाति प्रमाणपत्र को लेकर 6 लोगों पर और बडनेरा पुलिस थाने में दो लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय ने प्रतिज्ञापत्र पर दिए गए लगभग 1600 दाखिले इससे पहले ही रद्द किए हैं।

एफआईआर की जानकारी ली : पूर्व सांसद सोमैया दोपहर पुलिस आयुक्तालय में आए। इस समय उन्होंने फर्जी जन्म दाखिले बाबत जानकारी ली। उन्हें गाडगे नगर और बडनेरा में दर्ज एफआईआर के बारे में जानकारी दी गई है। उनका यह दौरा फर्जी प्रमाणपत्र के मुद्दे पर चर्चा के लिए ही था। – सागर पाटील, उपायुक्त, पुलिस

तत्काल कार्रवाई करने कहा है : बांग्लादेशियों व रोहिंग्यायों के फर्जी प्रमाणपत्र वितरण के मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है। इसी मुद्दे पर सोमवार को पुलिस आयुक्त, निगमायुक्त व जिलाधिकारी कार्यालय को तत्काल कार्रवाई करने कहा है। – किरीट सोमैया, पूर्व सांसद, भाजपा

फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों पर हुई चर्चा : भाजपा नेता सोमैया कार्यालय में आए। उन्होंने प्रतिज्ञापत्र पर दिए गए दाखिलों की जानकारी ली। लेकिन यह मामला मनपा से संबंधित नहीं है। एफिडेविट राजस्व विभाग ने दिए थे और उन्होंने ही 1600 दाखिल रद्द किए। – सचिन कलंत्रे, निगमायुक्त, मनपा