बस कंडक्टर से अड़ीबाजी पर अपराध दर्ज, शराब के लिए पैसे मांगने पर हुआ विवाद

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बस स्टैंड में एक युवक ने बस कंडक्टर से शराब के लिए पैसे मांगते हुए पिटाई कर दी, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गहरवार ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1467 के कंडक्टर अजय उर्फ अज्जू पुत्र राजकुमार त्रिपाठी 27 वर्ष, निवासी लामी करही थाना रामपुर बाघेलान 14 दिसम्बर को शाम 4 बजे बस लेकर रीवा रवाना हो रहे थे। तभी आरोपी शिवा यादव पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी यादव, निवासी कोलगवां ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।

इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत की तो बीएनएस की धारा 119(1), 115(2), 296 और 351(3) का अपराध दर्ज कर लिया गया है।