
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (5 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी नेता बस्तर पंडुम महोत्सव में हिस्सालेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आतं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हथियार के साथ विकास नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर को बदल देना चाहते हैं। विष्णु देव साय राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं। तेंदूपता का पैसा अब दलाल के पास नहीं जाता है। बस्तर के हर एक इलाके का विकास हो रहा है। इसी के साथ शाह ने कांग्रेस पर भी जोरदार निशाना साधा है।
‘बीजेपी ने किया विकास का काम’
अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बस्तर के विकास के लिए काम किया है। हम चाहते है कि बस्तर का युवा आगे जाएं, अपनी भाषा और परंपरा को आगे करें। आज पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है। विकास के रास्ते पर जा रहा है।
अमित शाह ने कांग्रेस पर किया प्रहार
केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटाई। मोदी जी गरीब के लिए काम कर रहे है, गरीब को राशन दे रहे है. हमलोग पूरे एरिया को लाल आतंक से मुक्त कराने का काम करेगें। अगले साल तक नवसलवाद खत्म हो जाएगा। हर गांव नक्सलीमुक्त होगा। इसका काम चल रहा है।
#WATCH | Dantewada, Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah says, “…By next March, we will work to free the entire country from this red terror (Naxalism)…” pic.twitter.com/pE96JWP8L0
— ANI (@ANI) April 5, 2025