बल्ले से पिटाई करने के मामले में सतीश भोसले के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Beed News. जिले से शिरुर तहसील के एक व्यक्ति की बल्ले से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक धनंजय कुलकर्णी की शिकायत के आधार पर सतीश भोसले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। जिले में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। कल की घटना ने एक बार फिर बीड को राज्य में चर्चा के केंद्र में ला दिया है, कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और ऐसे गुंडों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिरूर तहसील के एक व्यक्ति की बल्ले से बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद इस पिटाई घटना के बाद चारो ओर क्रोध की लहर भड़क उठी थी। यह भी पता चला कि जिस व्यक्ति ने बल्ले से पिटाई किए थी उसका नाम सतीश भोसले था और वह विधायक सुरेश धस का कार्यकर्ता था। इस मामले में शिरूर पुलिस थाने मे मामला दर्ज कराया गया है।अभी फिलहाल सतीष भोसले फरार है इसकी जांच पुलिस कर रही है।