बलोच आर्मी ने दी शहबाज सरकार को 48 घंटों की डेडलाइन, कहा – ‘बलूच राजनीतिक कैदियों को रिहा करो वरना..’

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन पर कब्जा करने के 8 घंटे के बाद बीएलए ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान आर्मी के साथ लड़ाई में उसने करीब 30 सैनिकों को मार गिराया है वहीं कई घायल हुए हैं। इसके साथ ही बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना का डट कर सामना किया और उन्हें खदेड़ दिया।

सरकार को दी 48 घंटे की डेडलाइन

बीएलए ने अपने बयान में दावा किया कि उसके कब्जे में 214 ट्रेन सवार बंधक है जिसमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोग शामिल हैं। इसके साथ ही आर्मी ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को 48 घंटे का समय दिया है और साथ ही धमकी दी है कि यदि उन्होंने सभी बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरदस्ती गायब किए गए लोगों को रिहा नहीं किया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। साथ ही ट्रेन को बम से उड़ा दिया जाएगा।

बीएलए के प्रवक्ता ने कहा, “हम जो कह रहे हैं, वह आखिरी फैसला है, अगर पाकिस्तान ने कोई हमला किया, तो इसके भयानक नतीजे होंगे, जिनकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर होगी।” आतंकी संगठन की ओर से दावा किया गया कि मुठभेड़ में अब तक 30 पाकिस्तानी सैनिकों की जान जा चुकी है साथ ही ट्रेन में सवार कुल 214 यात्री उसके पास बंधक बने हुए हैं।

बता दें कि हमला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे क्वेटा से पेशावर के रूट पर बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हुआ। इसके कुछ समय बाद बीएलए ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उसके लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया था। हमने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसके कारण जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। इसके बाद हमने ट्रेन पर कब्जा किया और पैसेंजरों को बंधक बना लिया।