बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन! टूर्नामेंट से पहले चोटिल हुआ ये घातक ओपनर, अब कौन करेगा पारी की शुरुआत?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जायसवाल के एंकल में चोट आई है, जिसकी वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर करने का फैसला किया है।

जानकारी के लिए बता दें, बीते 18 जनवरी को जब टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा हुई थी, तब जायसवला 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन बाद में जब टीम अपडेट की गई तो उनका नाम भारत की स्क्वाड से हटा दिया गया था। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से हटा दिया गया था। 

बुमराह को बाहर किए जाने के बाद टीम अपडेट की गई थी। इस अपडेट में हर्षित राणा को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया था। वहीं, जायसवाल की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। हालांकि, हटाए जाने के बावजूद वह बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब पूरी तरह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। 

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपडेटेड टीम से बाहर होने के बाद जयसवाल अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में खेलने वाले थे, जो कि विदर्भ के खिलाफ खेला जाने वाला था। लेकिन चोटिल होने की वजह से अब वह इस टीम से भी बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही युवा बल्लेबाज बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी रिकवरी के लिए पहुंचने वाले हैं।