
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार (18 फरवरी) को समाजवादी पार्टी ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा के बाहर पार्टी के विधायकों का विरोध प्रदर्श देखने को मिला। सपा विधायक अपने हाथों में बैनर लिए जोरदार नारेबाजी की। वहीं, एमएलए अतुल प्रधान ने अपने आप को जंजीरों में बांधकर प्रोटेस्ट किया।
जंजीर बांधकर किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने खुद को जंजीरों में बांधकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने में असमर्थ है, इसलिए लोग गधे के रास्ते विदेश जा रहे हैं। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में किसी भी भारतीय को हथकड़ी लगाकर देश से बाहर न भेजा जाए।
#WATCH | Lucknow: Samajwadi Party MLA Atul Pradhan tied himself in chains and protested outside the Uttar Pradesh Assembly.
He said, “The government is unable to provide employment so people are going abroad through the donkey route… The government should ensure that no… pic.twitter.com/URNvgCDcq4
— ANI (@ANI) February 18, 2025