
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को 11 बजे बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई सेक्टर को लेकर बजट का ऐलान किया। जिसके चलते उन सेक्टर में उछाल या फिर गिरावट देखने को मिली। ऐसे में जानते हैं कि इस बार निर्मला सीतारमण ने किन चीजों के दाम सस्ते और महंगे किए हैं। जिसका आम नागरिकों पर असर देखने को मिल सकता है।
क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?
मोबाइल और मोबाइल बैट्री सस्ती हुई है।
कैंसर की दवाई सस्ती हुई है
भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे
LED और LCD सस्ती हुई है।
जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी
इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई
लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी
EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी
बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे
चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे
समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई
फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाइयां ड्यूटी फ्री
स्मार्टफोन, TV और इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी