बंद घर में लगी आग, 2.45 लाख नकदी समेत गृहस्थी खाक

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के नौगांव नंबर-4 के एक घर में आग लगने से नकदी समेत गृहस्थी खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि शिवेन्द्र पांडेय पुत्र मुनेश्वर प्रसाद बीते 12 जनवरी को अपने बेटे का इलाज कराने पत्नी के साथ रीवा गए थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के पश्चात बच्चे को भर्ती कर लिया, जिसके चलते दम्पति को भी वहीं रुकना पड़ा।

इसी बीच 15 जनवरी की सुबह पड़ोसियों ने बंद घर से धुंआ उठते देखकर शिवेन्द्र के पिता को सूचित किया और उनके आने पर ताला तोडक़र अंदर घुसे, मगर तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी।

ग्रामीणों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में धान की बिक्री से प्राप्त 2 लाख 45 हजार नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, जरूरी दस्तावेज, कपड़े, अनाज और दैनिक जरूरत की सभी चीजें जलकर खाक हो गईं।