
Nagpur News : मध्य नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके और उनके समर्थकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला पोलिंग पार्टी के वाहन में तोड़-फोड़ का है। उनके चार से पांच समर्थकों को गुरुवार की शाम को पूछताछ के लिए अपराध शाखा के यूनिट क्र.3 ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
उपायुक्त महक स्वामी ने बताया कि शाम को मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी बूथों पर गश्त लगा रही थी। उनके वाहनों में ईवीएम मशीनें थी। घटना के दौरान पोलिंग अधिकारी हाथ में अतिरिक्त ईवीएम मशीन लेकर जेरॉक्स सेंटर में जा रहा था, तभी कुछ लोगों को गड़बड़ी की आशंका हुई और उन्होंने पोलिंग अधिकारियों के दो वाहनों पर पथराव कर तोड़-फोड़ की। पोलिंग अधिकारी से धक्का-मुक्की कर उनके हाथ से ईवीएम छीनने का प्रयास किया तथा वाहन चालक से मारपीट की। इस घटना को लेकर परिसर में जबर्दस्त तनाव रहा।
पांचपावली थाने में असंज्ञेय प्रकरण
मतदान के दौरान तांडापेठ क्षेत्र में भी नोट बांटने के आरोप से तनाव उत्पन्न हुआ था। इस कारण अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया गया है। उस दौरान चुनाव आयोग की टीम ने भी कार्रवाई की है।
समर्थकों के साथ दटके पहुंचे
पता चलते ही बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण दटके भी समर्थकों के साथ पहुंचे। उस दौरान निखिल गाडगिल नामक उनका समर्थक घायल हो गया। पोलिंग अधिकारी की शिकायत पर बंटी शेलके और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि निखिल की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। उसके आधार पर गुरुवार को अपराध शाखा के यूनिट क्र.तीन की टीम ने चार से पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।