
Jabalpur News । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में बल्देवबाग लहरी बाबा आश्रम निवासी संजय आसवानी ने शिकायत देकर बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में 18 लाख रुपए में फ्लैट क्रय करने का सौदा बिल्डर से वर्ष 2011 में किया गया था। अनुबंध के मुताबिक 24 नवंबर को चेक व नकद कुल 5 लाख रुपये उन्होंने दिए और 7 लाख रुपये बाद में दिए थे। शेष रकम देकर रजिस्ट्री करने के लिए बिल्डर से कहने पर भी वह न तो फ्लैट की रजिस्ट्री कर रहा है और न ही रकम वापस लौटा रहा है। इस पर एसपी ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई करने के िनर्देश दिए हैं। इसी तरह मझौली रौसरा निवासी कमला बाई गर्ग की जमीन बेचकर जालसाजी किए जाने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
अनुबंध कर रकम हड़पी
नेपियर टाउन निवासी धर्मेन्द्र मंध्यानी ने शिकायत देकर बताया कि बिल्डर ने दुकान बेचने का अनुबंध कर 5 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित का कहना था कि बिल्डर से विजय नगर क्षेत्र में दुकान का सौदा कर रकम दी थी लेकिन वह न तो दुकान की रजिस्ट्री कर रहा है, न ही रकम लौटा रहा है। वहीं ओमती थानांतर्गत सिविक सेंटर में 27 नवंबर 2023 को 20 वर्षीय मो. मुजाहिद की 4 युवकों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्हें पुलिस ने जेल भेजा लेकिन अब आरोपियों के परिजन चश्मदीदों को गवाही न देने के लिए धमकी दे रहे हैं। यह शिकायत मृतक के माता-पिता ने लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।