
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में हैं। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि हमास और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी जाए। यूएस में हर साल भारी संख्या में लोग मिडल ईस्ट से पढ़ाई के सिलसिले में आते हैं। इन लोगों में ज्यादातर लोग हमास और फिलिस्तीन समर्थक हैं। इन लोगों को विरोध करने और मजबूत होने से रोकने के लिए ही ट्रंप सरकार एंट्री रोकने का फैसला लेने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के कॉलेजों में दाखिला लेने ने पहले जांच की जाएगी। अगर किसी की पहचान फिलिस्तीन और हमास समर्थक के रूम में होती है तो उनकी एंट्री बैन कर दी जाएगी।