फिलिस्तीन, लेबनान, ईरान के बाद अब जॉर्डन से इजराइल करने जा रहा दो-दो हाथ, क्या विश्वयुद्ध छिड़ने की है दस्तक?

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल ने आतंकी संगठनों से निपटने के लिए सख्त रुख अपनाया हुआ है। 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीन के साथ शुरु हुई जंग में उसके समर्थित देश लेबनान और ईरान भी इजराइल के निशाने पर आ गए हैं। इसके बाद से इजराइल ने इन देशों में आतंकी संगठनों को नेस्तनाबूत कर रहा है । मीडिल ईस्ट में तीन देशों और इजराइल के बीच जारी युद्ध में अब जॉर्डन की भी एंट्री होने जा रही है। जिससे विश्वयुद्ध छिड़ने की संभावना तेज हो गई हैं। 

(खबर में अपडेशन जारी है…)