
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह जानने के लिए सभी बेताब हैं। 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता हासिल कर ली है। नतीजों का एलान हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन सीएम पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि सोमवार (17 फरवरी) को यानी कल विधायक दल की बैठक हो सकती है। जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।