फाफ हो सकते हैं साफ! टीम में वापसी के लिए विराट ने आरसीबी के सामने रखी अनोखी मांग

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सुर्खियों में हैं। उन्होंने आरसीबी मैनेजमेंट के सामने एक अनोखी मांग रखी है। आपको बता दें, 31 अक्टूबर से पहले सभी 10 टीमों को अपने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की सूची जमा करनी है। इससे एक दिन पहले विराट ने आरसीबी मैनेजमेंट से दोबारा टीम की कप्तानी करने की इच्छा जताई है। बता दें, कोहली इससे पहले साल 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी के कप्तान रह चुके हैं। लेकिन साल 2022 से अब तक टीम की कमान साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, रिपोर्ट में बताया गया कि विराट ने आरसीबी मैनेजमेंट के सामने दोबारा टीम की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की थी। जिसे टीम मैनेजमेंट ने मंजूरी दे दी है। आपको बता दें, फिल्हाल टीम की बागडोर साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है।