फाईलेरिया दवा वितरण में संलग्न आवेदक को नहीं किया गया मानदेय का भुगतान

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Panna News: फाईलेरिया दवा वितरण कार्यक्रम २०२३ में सोशल मोबलाईजर के रूप में दवा वितरण करने वाले युवक विकास मिश्रज्ञ पिता राजेश कुमार मिश्रज्ञ निवासी टिकुरिया मोहल्ला द्वारा कलेक्टर पन्ना के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपते हुए बताया कि उनके द्वारा उनके द्वारा मार्च २०२३ में सोशल मोबाइलजर के पद पर पन्ना जिले में कार्य किया गया था। फाईलेरिया की गोली एवं दवा बांटने एवं लोगों को समझाने हेतु कार्य किया गयाँ। जिसका भुगतान आज दिनांक २२ नवम्बर २०२४ तक नहीं किया गया है। साथ ही आवेदक के द्वारा मार्च महीने की उपस्थिति पत्रक भी जमा किया जा चुका है। आवेदक के द्वारा कई बार सीएमएचओ कार्यालय पन्ना के चक्कर लगाये जा चुके हैं लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं हुआ है। आवेदक ने कलेक्टर पन्ना से जल्द से जल्द भुगतान कराये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े –जनहानि की संभावना को देखते हुए जर्जर भवन को गिराने का नपा द्वारा दिया गया नोटिस बेअसर