
Jabalpur News: शहपुरा थाना पुलिस ने लार्डगंज निवासी एक पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। इन आरोपियों ने एक वृद्धा की 14 एकड़ जमीन को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करा लिया था। इतना ही नहीं जालसाजी करने के लिए आरोपियों ने कुछ फर्जी लोगों को भी प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष खड़ा कर बाद में बैंकों से लोन भी ले लिया था।
पुलिस के अनुसार अनुराग मधुसूदन आचार्य और उनकी मां रेखा के नाम पर ग्राम नटवारा सुरई में 14 एकड़ जमीन थी। वे दोनों कुछ माह पूर्व मुंबई गए हुए थे। उसी दौरान रानीताल चौक निवासी विजय गोंटिया और उसके बेटे यश गोंटिया ने एक वृद्धा को रेखा तथा एक व्यक्ति को अनुराग आचार्य बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पेश कर दिया।
इस दौरान उनके फर्जी दस्तावेज दिखाकर उक्त आरोपियों ने जमीन को अपने नाम पर करा लिया। तत्पश्चात आरोपियों ने जमीन को दो बैंकों में गिरवी रखकर वहां से लोन ले लिया था।
फाैती नामांतरण के बाद खुला राज
कुछ माह पूर्व रेखा की मौत हो गई, जिसके बाद अनुराग ने नवम्बर 2024 को जमीन का फौती नामांतरण अपने नाम पर कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आवेदन दिया। इस पर मालूम हुआ कि यह जमीन तो विजय और यश के नाम पर है, तब अनुराग ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की।
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच शुरू की, तब पटवारी से पूछताछ कर उसके बयान लिए गए और उनके सामने अनुराग को लाया गया तो पटवारी भी हैरान रह गया। इसके बाद मामला साफ होने पर आरोपी विजय और उसके बेटे यश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।