प्लेन क्रैश में हुए 179 लोगों की मौत पर जेजू एयरलाइंस ने मांगी माफी, यात्रियों के फैमिली के लिए हेल्प लाइन नंबर किया जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया था। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार (29 दिसंबर) को एक प्लेन क्रैश हो गया था। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में 181 लोग मौजूद थे। 

मुआन एयरपोर्ट पर बचाव कार्य के समय दो लोग जिंदा बचे हैं। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा सुबह 9 बजकर 7 बजे हुआ था। जब जेजू एयरलाइंस का प्लेन लैंड कर रहा था, तभी ही रनवे में फिसल गया और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया था। 

एयरलाइंस ने मांगी माफी

इस हादसे के बाद जेजू एयरलाइंस ने दुख जताया है, साथ ही उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, मुआन हवाईअड्डे की दुर्घटना के लिए हम उन सभी लोगों से सिर झुकाकर माफी मांगते हैं जिन्हें नुकसान पहुंचा है। जारी किए गए बयान में कहा है कि “हमारी तरफ से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है। हम सबसे पहले हम दुर्घटना को सुलझाने का हर संभव प्रयास करेंगे।” जेजू एयरलाइंस अभी एक कंपनी-व्यापी इमरजेंसी प्रतिक्रिया प्रणाली संचालित कर रही है। बयान में कहा गया है कि, हमारी कंपनी ने शोक संतप्त परिवारों के लिए एक सहायक स्टाफ का गठन किया है। साथ ही हताहतों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान की है। 

पुतिन ने भी मांगी थी माफी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हादसे के लिए माफी मांगी। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया, “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुखद घटना के लिए माफी मांगते हैं और एक बार फिर मृतकों के परिवार के प्रति उनकी संवेदना है। बयान में आगे कहा गया, “उस समय ग्रोज्नी, मॉजडोक और व्लादिकावकाज इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका एयर डिफेंस जवाब दे रहा था।”