
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से सोमवार 19 मई को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। वहीं, मैच में टॉस शाम 7 बजे होगी।
मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स, जो अंक तालिका में फिलहाल सबसे नीचे है। लेकिन फिर भी वह प्लेऑफ की दौड़ में है। अब अगर उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचना है तो उन्हें अपने बचे सभी मैचों को जीतना होगा। वहीं, इस मैच में लखनऊ की विपक्षी सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 4 आईपीएल मैच खेले हैं। जिनमें लखनऊ ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स केवल 1 बार विजयी हुई हैं। ऐसे में हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से तो लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में लखनऊ के ईकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हुई है। सीजन में पहील पारी का औसत स्कोर केवल 167 ही है। लेकिन दूसरी पारी के दौरान ओस को ध्यान में रखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को टारगेट 180-190 तक पहुंचाने की जरूरत होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, अवेश खान, प्रिंस यादव, आकाश सिंह और दिग्वेश राठी।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी।